महाराष्ट्र@उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र के राज्यपाल पर हमला

Share


मराठियो का किया अपमान


महाराष्ट्र , 30 जुलाई 2022।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिह कोश्यारी को आड़े हाथ लिया. उद्धव ठाकरे ने कहा, उन्होने मराठियो और उनके गौरव का अपमान किया है और वह समाज को समुदाय के आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे है. ठाकरे ने राज्यपाल पर हमला जारी रखते हुए कहा, मै राज्यपाल के पद पर बैठे किसी का अपमान नही करना चाहता. मै कुर्सी का सम्मान करता हू, लेकिन भगत सिह कोश्यारी ने मराठियो का अपमान किया और लोगो मे नाराजगी है. राज्यपाल धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहे है, वह हर सीमा को पार कर रहा है.
उद्धव ने कहा, राज्यपाल राष्ट्रपति के सदेशवाहक होते है, वह पूरे देश मे राष्ट्रपति की बात मानते है, लेकिन अगर वह वही गलतिया करते है तो उनके खिलाफ कौन कार्रवाई करेगा? उन्होने मराठियो और उनके गौरव का अपमान किया है. दरअसल, शिवसेना प्रमुख का बयान महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी की प्रतिक्रिया के बाद आया है. जिसमे कोश्यारी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर गुजरातियो और राजस्थानियो को महाराष्ट्र से हटा दिया गया, तो मुबई देश की विाीय राजधानी नही रहेगी.

भगत सिह कोश्यारी का पूरा बयान, जानिए

बता दे शुक्रवार को मुबई के अधेरी मे दिवगत शातिदेव चम्पालालजी कोठारी के नाम पर एक चौक का नाम रखने के लिए आयोजित एक स्पीच के दौरान कोश्यारी ने कहा, कभी-कभी मै महाराष्ट्र मे लोगो से कहता हू कि अगर गुजराती और राजस्थानी लोगो को यहा से हटा दिया जाता है, तो आप के साथ छोड़ दिया जाएगा पैसा नही है. आप मुबई को विाीय राजधानी कहते है, लेकिन अगर इन दोनो राज्यो के ये लोग यहा नही है, तो इसे विाीय राजधानी नही कहा जाएगा.’

कोश्यारी के बयान से राज्य मे सियासी घमासान


भगत सिह कोश्यारी के इस बयान ने महाराष्ट्र मे सियासी तूफान खड़ा कर दिया, जिसमे कई लोगो ने कहा कि मराठी लोगो की भावनाओ को आहत किया गया है. साथ ही उनके योगदान को नजरअदाज किया गया. वही राज्य के मुख्यमत्री एकनाथ शिदे ने राज्यपाल के इस बयान से किनारा करते हुए कहा, ये उनका निजी बयान हो सकता है, सरकार का उनके बयान से कोई लेना-देना नही है।
विपक्ष ने राज्यपाल की कड़ी निदा की
वही, राज्यपाल के बयान का विरोध करने के लिए कई राजनीतिक नेताओ ने ट्विटर का सहारा लिया. शिवसेना सासद सजय राउत ने कहा, कोश्यारी का भाषण महाराष्ट्र के लोगो का अपमान है. उन्होने मुख्यमत्री एकनाथ शिदे से इस बयान की निदा करने की अपील की।

बयान को लेकर सजय राउत का ट्वीट


सजय राउत ने शनिवार को एक ट्वीट मे कहा, बीजेपी प्रायोजित मुख्यमत्री के साा मे आते ही मराठी व्यक्ति का अपमान हो जाता है. सीएम शिदे को कम से कम राज्यपाल की निदा करनी चाहिए. ये मराठी मेहनती लोगो का अपमान है. एक अन्य ट्वीट मे राउत ने कहा, मुख्यमत्री शिदे क्या आप सुन रहे है? क्या आपका महाराष्ट्र अलग है? अगर आपमे स्वाभिमान है, तो राज्यपाल का इस्तीफा मागे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply