रामानुजगंज 30 जुलाई 2022(घटती घटना)। स्थानीय मां महामाया मंदिर के पुजारी स्व.केदारनाथ पांडेय की 80 वर्षीय पत्नी सुशीला पांडेय का आज सुबह लगभग 6ः00 बजे उनका निधन हो गया। मां महामाया मंदिर के मौजूदा पुजारी उनके पुत्र पंडित नंदलाल पांडेय हैं। उनके माता सुशीला पांडेय का घर पर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर शोक संवेदना प्रगट करने वालों का व्हाट्सएप ग्रुप में ताता लगा रहा। आज उनका अंतिम संस्कार शिव मंदिर घाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया उनको मुखाग्नि उनके पुत्र नंदलाल पांडेय ने दिया। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई।
