अम्बिकापुर@संयुक्त जांच दल द्वारा 3 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग जब्त,17 हजार से अधिक जुर्माना भी वसूला

Share

अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं नगर निगम के संयुक्त जांच द्वारा शनिवार को विभिन्न दुकानों से 3 मि्ंटल अमानक प्लास्टिक कैरी बैग व सिंगल यूज कैरी बैग जब्त करने के साथ ही 17 हजार 200 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
जांच दल द्वारा बताया गया कि नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में शनिवार को अमानक प्लास्टिक कैरी बैग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेता दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान संयुक्त दल द्वारा अमानक प्लास्टिक कैरी बैग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेता दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण नियम एवं शासन द्वारा इसके उपयोग पर लगाये प्रतिबंध की जानकारी दी गई ।
शहर में अमानक प्लास्टिक के कैरी बैग व सिंगल यूज कैरी बैग पर प्रतिबंध हेतु लगातार दुकानों व सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी जा रही है। अब जांच दल गठित कर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply