अम्बिकापुर@सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 10 लोगों से 75 लाख रुपए धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दस लोगों से 75 लाख रुपए ठगी करने वाले दो आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सरगुजा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी शैलेंन्द राजवाड़े द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मुझसे एवं मेरे परिचत लगभग 10 लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर नगदी एवं किश्तों में लगभग 75 लाख रुपए धोखाधड़ी अंबिकापुर निवासी मृगांक सिन्हा एवं उसके सहयोगियों द्वारा किया गया है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया और मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी भारद्वाज सिंह ने आईजी व एसपी को दी। अधिकारियों द्वारा इस मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित किया गया। साइबर सेल की मदद से एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी मृगांक सिन्हा एवं अमित पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जो आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जिसे पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मो.कलीम खान, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक नरेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव, प्रआर सुधीर सिंह, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, मनीष सिंह, शिव राजवाड़े, विकाश मिश्रा शामिल रहे।
ठगी के शिकार हुए
लोग घटना की
दे सकते हैं जानकारी
वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा क्षेत्र में कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखधड़ी किया है। पुलिस ने अपील की है कि ठगी के शिकार हुए लोग घटना की जानकारी सरगुजा पुलिस से अवगत करा सकते हैं। साथ ही सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर धोखाधड़ी का शिकार न हों एवं ऐसे प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना सरगुजा पुलिस को तत्काल दें।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply