रायपुर@चोरी कर बाइक मे लगा देते थे फर्जी नम्बर प्लेट

Share

रायपुर पुलिस ने किया दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैग का भडाफोड़
रायपुर, 29 जुलाई 2022।
रायपुर के अलग – अलग स्थानो से दर्जन भर से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 1 अतर्राज्यीय आरोपी सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओ को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशात अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो एव थाना प्रभारियो सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओ पर अकुश लगाने एव अज्ञात आरोपियो की पतासाजी कर आरोपियो को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसके साथ ही एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियो की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियो की पतासाजी के सबध मे मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिग व सूचना सकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमो से भी इस सबध मे सूचना एकत्र करने के साथ ही सर्वाधिक वाहन चोरी के सभावित स्थानो को भी चिन्हाकित कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियो की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी तारतम्य मे एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चैक क्षेत्र मे कुछ लड़के दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे हैै। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को लड़को की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एव सायबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के 03 लड़को एव वाहन को चिन्हाकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मे लड़को ने अपना नाम जसपाल सिह, प्रभु राम वर्मा एव लवी उर्फ सोमेश्वर वाकड़े होना बताया।
टीम के सदस्यो द्वारा तीनो से वाहन के कागजात के सबध मे पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के सबध मे किसी प्रकार का कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा तीनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया। टीम के सदस्यो द्वारा चोरी की अन्य वाहनो के सबध मे कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो से कुल 14 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। आरोपियान चोरी के वाहनो की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनो मे फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिये थे तथा चोरी की कुछ वाहनो को अन्य राज्यो मे भी बिक्री करने की तैयारी मे थे।
आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कबजे से चोरी की कुल 14 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 5,70,000 रूपये जप्त किया गया।
आरोपियो से जप्त चोरी की 07 नग दोपहिया वाहनो मे आरोपियो के विरूद्ध थाना गज मे अपराध क्रमाक 216/22, आजाद चौक मे अपराध क्रमाक 193/22 एव 200/22, मौदहापारा मे अपराध क्रमाक 128/22, टिकरापारा मे अपराध क्रमाक 69/19 तथा डी.डी. नगर मे अपराध क्रमाक 303/22 तथ 346/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पजीबद्ध है तथा चोरी की शेष 07 नग दोपहिया वाहनो मे आरोपियो के विरूद्ध थाना आजाद चौक मे पृथक से धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी

  1. जसपाल सिह पिता गुरमीत सिह उम्र 22 साल निवासी लखीमपुर खीरी गाव हरीनगर थाना परसपुर उार प्रदेश। हाल पता- सेक्टर 2 रॉयल गवर्नमेट स्कूल के पास डी.डी. नगर, रायपुर।
  2. प्रभु राम वर्मा पिता श्याम सुदर वर्मा उम्र 23 साल निवासी सेक्टर 04 शीतला चैक पास डी.डी. नगर रयपुर।
  3. लवी उर्फ सोमेश्वर वाकड़े पिता दिनेश वाकड़े उम्र 21 साल पता हाई स्कूल के मेन गेट पास तरपोगी थाना धरसीवा।
    आरोपियो से जप्त दोपहिया वाहनो की सूची
  4. स्पलेण्डर- सी जी/04/के यू/9880
  5. एक्टिवा- सी जी/04/के एक्स/4801
  6. स्पलेण्डर- सी जी/04/एच जे/2123
  7. एक्टिवा- सी जी/04/एच एम/9374
  8. पल्सर 150 सीसी – सी जी/04/एल व्ही/9958
  9. माईस्ट्रो- सी जी/04/एच जे/5057
  10. स्पलेण्डर- सी जी/04/एच टी/8532
  11. एक्टिवा- सी जी/04/के वाय/8811
    0९. एक्टिवा- सी जी/04/के डबल्यू/4422
  12. स्पलेण्डर- सी जी/04/के डी/5122
  13. पैशन प्रो- सी जी/04/एन सी/6790
  14. सी डी डीलक्स – सी जी/04/एच वाय/7327
  15. पैशन – सी जी/07/बी बी/3767
  16. बिना नम्बर स्कूटी पैप (गुलाबी रग)

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply