सूरजपुर@कर्मचारी अधिकारियों ने निकाली ऐतिहासिक रैली

Share

सूरजपुर, 29 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। लंबित मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर छ. ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तृतीय चरण के तहत आज जिले के समस्त विकासखण्डों के हजारों कर्मचारी अधिकारियों ने नारेबाजी करते हुवे,विशाल जंगी रैली निकाली। शुक्रवार को कर्मचारियों की उपस्थिति ऐसी थी कि पांच किलोमीटर तक कर्मचारी अधिकारियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को धरना स्थल में जिले के अधिकारियों की उपस्थिति ने कर्मचारियों में ऊर्जा का संचार किया।।आंदोलन के तीसरे चरण के अंतिम दिवस पर जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि यह आंदोलन का विजेता नही वरन शुरुवात है,कर्मचारी अधिकारियों की ऐसी एकजुटता पहले कभी देखी नही गई और इस आन्दोलन का परिणाम निश्चित ही सफलता को प्राप्त करेगा। आंदोलन में जिला संयोजक अनिल मिश्रा, उपसंयोजक सचिन त्रिपाठी,आर.बी.शिवहरे,इकबाल अंसारी,सलीम खान,संजय त्रिपाठी,जुगेश्वर प्रसाद,दीपक कुमार गोयल,संदीप गुप्ता,आदेश रवि,नृपेंद्र सिंह,ओम कुमार गुप्ता,विजय साहू,रामसुमेर मिश्रा,दयानन्द चौबे,हुलेश्वर प्रसाद गुप्ता,नंद किशोर कुशवाहा,राजकुमार सिंह,भुवनेश्वर सिंह,राधेश्याम साहू,गिरिवर यादव,कमलेश यादव,मोहम्मद महमूद,कृष्णा सोनी,सुरेंद्र दुबे,ममता मण्डल,माया सिंह,शहादत अली सहित समस्त संगठनों के पदाधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply