पूर्व आईएएस के साथ मिलकर महिला ने खरीदी जमीन, लेकिन मालिक को नही दिए पैसे, अब थाने मे एफआईआर दर्ज
भोपाल, 29 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अफसर महेश कुमार सिह (अब मृतक) और ममता पाठक नामक महिला ने कोलार मे आशीष अरोरा की बेशकीमती प्रापर्टी पॉवर ऑफ अटॉर्नी पर लेकर सवा करोड़ मे बेच दी. महेश कुमार सिह के मरणोपरात आनन-फानन मे प्रॉपर्टी बेच दी गई और अधिकारदाता को पैसे भी नही दिए.
आरोप है कि संपत्ति मालिक ने पैसा मागा तो ममता पाठक ने चेक बाउस करवा दिए.संपत्ति मालिक आशीष अरोरा और ममता पाठक का विवाद चुनाभट्टी थाने पहुच गया है. रिटायर्ड आईएएस अफसर महेश कुमार सिह भी पॉवरहोल्डर है. पुलिस ने 420 का प्रकरण दर्ज कर लिया है. ममता पाठक को आरोपी बनाया गया है.
आशीष अरोरा का आरोप है कि ममता पाठक नेसंपत्ति हड़प ली है. बिक्री का पैसा नही दिया गया है. पैसे मागे तो आधे पैसे दिए. आधे देने के वक्त जानबूझकर चेक बाउस करवा दिया. 57 की धोखाधड़ी कर अमानत मे खयानत का आरोप लगाया है. चुनाभट्टी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जाच कर रही है.
Check Also
नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र
Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …