दिल्ली-एनसीआर मे सक्रिय ड्रग्स सिडिकेट का भडाफोड़
नई दिल्ली,29 जुलाई 2022। दिल्ली पुलिस और केद्र की जाच एजेसियो ने मिलकर एक बड़े ड्रग्स सिडिकेट का भडाफोड़ कर दिया है. 130 करोड़ की हेरोइन जबत की गई है. चार आरोपियो भी गिरफ्तार हुए है. एक आरोपी तो हृष्ठक्कस् एक्ट तहत पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. ये गैग दिल्ली-एनसीआर मे लबे समय से सक्रिय था. विदेशो से ये हेराइन भारत मे ट्रासपोर्ट करवाते थे और फिर अलग-अलग राज्यो मे गैर कानूनी तरीके से इनकी बिक्री होती थी.
लेकिन शुक्रवार को एजेसियो ने इस सिडिकेट को रगे हाथो पकड़ लिया. उनके पास से 21.400 किलो हेरोइन जबत किया गया है. मुख्य आरोपी परवेज आलम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. ड्रग्स की दुनिया मे इसे एक डॉक्टर के रूप मे जाना जाता है. लबे समय से इसी की अगुवाई मे ये ड्रग्स सिडिकेट फल-फूल रहा था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्राच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस पूरे सिडिकेट को एक्सपोज कर दिया है. उनके पास से मिला भारी मात्रा मे हेरोइन भी अपने कबजे मे लिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस पूरे मामले मे एक अफगान नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी भूमिका को लेकर ज्यादा कुछ सामने नही आया है.
शुरुआती जाच मे पता चला है कि ये गैग पूरे देश मे अपनी जड़े मजबूत करने मे लगी हुई थी. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पजाब और जम्मू-कश्मीर मे भी इसका कारोबार चल रहा था. लेकिन अब एक झटके मे दिल्ली पुलिस ने इस सिडिकेट की नीव को कमजोर कर दिया है. उन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनकी देखरेख मे ये सारा धधा चलाया जा रहा था.
Check Also
बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद
Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …