कोरबा@कोरबा मेडिकल कॉलेज में बिजली गुल होने से नवजात की मौत पर तीन सदस्यीय टीम गठन कर जांच के आदेश

Share

कोरबा , 29 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में बीते बुधवार की आधी रात को अचानक बिजली जाने की वजह से एक नवजात की मौत हो गई थी जबकि दो को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया
था अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बिजली कटौती होने के कारण नवजात की मौत हुई थी, जबकि अधिकारी कह रहे हैं कि बच्चा पहले से ही बीमार था इस लापरवाही का कारण चाहे जो भी हो. लेकिन बड़ी चूक उजागर हुई है ढ्ढ जिससे एक परिवार में नए मेहमान आने की खुशियां मातम में बदल गई ढ्ढ हरेली की छुट्टी होने की वजह डीन सुबह देर से अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का जायजा लिया ढ्ढ प्रथम दृष्टया डीन ने भी लापरवाही की बात स्वीकार की डीन ने खुद यह बात कही है कि बिजली जाने के बाद भी ऑक्सीजन सिस्टम में कम से कम ढाई से 3 घंटे का बैकअप रहता है,तो फिर इसके बाद भी तत्काल व्यवस्था दुरुस्त क्यों नहीं की गई? यह जांच का विषय है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की बात कही है इस मामले में डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि 3 सदस्य जांच टीम का गठन किया गया है, जिन्हें 2 दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply