अम्बिकापुर@अवैधानिक है इसे क्यों ना कानून के परिपालन में व्यवधान माना जाएःअनुराग सिंह देव

Share

अम्बिकापुर,28 जुलाई 2022(घटती-घटना)। विगत दिनों जिला कांग्रेस अध्यक्ष के फार्म हाउस पर उनके कर्मचारी की विद्युत प्रवाह से हुई मौत पर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर अविश्वास प्रकट करते हुए स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री द्वारा पृथक से बनाई गई जांच समिति को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कानून के परिपालन में व्यवधान का मामला बताया है प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिला अध्यक्ष के फार्म हाउस पर काम कर रहे की मृत्यु पर पुलिस प्रशासन विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है किंतु आज के समाचार पत्रों से पढ़कर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी एवं उसकी विवेचना पर अविश्वास प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री द्वारा पृथक से गैर शासकीय जांच समिति बनाना शासन के समानांतर व्यवहार प्रतीत हो रहा है तथा प्रशासन व पुलिस के ऊपर दबाव बनाने का यत्न लग रहा है जो उचित प्रतीत नहीं होता मंत्री महोदय को संज्ञान रहे कि इस प्रकार से समिति का गठन समाज व कानून को कमजोर करने का प्रयास है तथा मंत्री द्वारा गठित कांग्रेसियों की जांच समिति अवैधानिक है इसे क्यों न कानून के पालन में व्यवधान माना जाए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि न्यायालय इस मामले का स्वत: संज्ञान ले जिससे कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो सके भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोर निंदा करते हुए मांग की जाती है कि पुलिस प्रशासन के पास जो भी तथ्य उपलब्ध हैं बिना इस गैर शासकीय कमेटी से प्रभावित हुए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे कि मृतक व उसके परिवार को न्याय मिल सके।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply