- जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ पर मनमानी का लगा आरोप।
- जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के बगैर
- आयोजित किया गया हरेली पर्व।
- जनपद पंचायत की महिला जनप्रतिनिधियों को भी
- आयोजित कार्यक्रम में नहीं दिया आमंत्रण।
- जिले में अधिकारी करते हैं मनमानी जनप्रतिनिधियों की
- नहीं होती सुनवाई,आरोप।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 28 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की वह बिल्कुल भी नहीं सुन रहें हैं वहीं लगातार जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा जारी है यह आरोप जनपद पंचायत बैकुंठपुर में आयोजित हरेली पर्व के बाद जनपद पंचायत की अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कमरों ने लगाते हुए बताया कि आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया और अपनी मनमानी की गई। जनपद अध्यक्ष ने यह भी बताया कि लगातार जिले में अधिकारियों की मनमानी जारी है और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा भी जारी है यह कोई पहला मौका नहीं है जब जनपद पंचायत सीईओ ने मनमानी की हो जनपद सीईओ अपने चेम्बर में जनप्रतिनिधियों से मिलने में भी परहेज करते हैं उनकी कोई बात नहीं सुनते हैं यह भी आरोप उन्होंने लगाया है।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर की अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य जनपद सदस्य व सरपंचों ने लिखित रूप से पूर्व में भी जनपद सीईओ की मनमानी की शिकायत कलेक्टर कोरिया से की थी और मांग की थी कि उन्हें बेहतर तवज्जो मिल सके लेकिन पुनः जनपद सीईओ अपनी मनमानी पर उतारू हैं। जनपद अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जनपद सीईओ महिला जनप्रतिनिधियों सहित जनजातीय समूह से आने वाले जनप्रतिनिधियों को लगातार अपनी मनमानी से आहत कर रहें हैं और उन्हें बिल्कुल भी तव्वजो नहीं दे रहें हैं।
विधायक समर्थक जनपद उपाध्यक्ष भी दिखीं थीं सीईओ के विरोध में- बैकुंठपुर जनपद अध्यक्ष पद पर भाजपा की नेत्री सौभाग्यवती सिंह कुसरो निर्वाचित हुई हैं वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित महिला विधायक समर्थक हैं और वर्तमान में विधायक के दल की ही सरकार है बावजूद इसके उनको भी सीईओ की मनमानी की शिकायत करते जनपद अध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट में देखा गया था और प्रस्तुत शिकायत पत्र में उनके हस्ताक्षर भी दर्ज था। अब अधिकारियों की मनमानी की बात यहीं से सिद्ध हो जाती है कि जब वह विधायक के समर्थकों एवम खास लोगों की ही अनदेखी कर रहें हैं तो वह अन्य दलों सहित आम जनों के प्रति क्या व्यवहार रखते होंगे यह समझने वाली बात है।