अम्बिकापुर@बेरोजगार युवक को साफटवेयर इंजीनियर बताकर करा दी शादी

Share

अम्बिकापुर,28 जुलाई 2022(घटती-घटना)। महिला ने अपने पति, सास, ससुर व देवर पर दहेज प्रताडऩा व धोखे से शादी करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ धारा 498 ए, 420, 323, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ताजमीन निशा शहर के मोमिनपुरा की रहने वाली है। इसकी शादी मई 2022 में बैढऩ मध्य प्रदेश निवासी मो. बलि के पुत्र मो. असलम से हुआ था। लड़के की शादी साफटवेयर इंजीनयिर बताकर की गई थी। शादी के बाद पता चला की लड़का बेरोजगार है। लड़की के पिता ने दहेज के रूप में 7 लाख रुपए नगद व सामान दिए थे। लड़की का आरोप है कि शादी के बाद पति, सास, ससुर व देवर द्वारा दहेज के रूप में बुलेट, एलईडी टीवी व अन्य सामान की मांग को लेकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। इस दौरान पति द्वारा शराब के नशे में मारपीट भी की गई। पति द्वारा मारपीट करने व प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर वह मायके वापस चली अई थी। पीडि़ता ताजमीन निशा ने अपने पति मो.असलम, ससुर मो. बलि, सास बदरून निशा व देवर मो. इस्तयाक के खिलाफ कोतवाली में दहेज प्रताड़ता व धोखे से शादी करने का आरोप लगाई है। पीडि़ता के रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply