बिलासपुर@छत्तीसगढ़ मे फिर 10 ट्रेने हुई कैसिल

Share


बिलासपुर, २7 जुलाई 2022। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से होकर चलने वाली 10 गाडि़यो को कैसिल कर दिया गया है। दूसरी ओर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनो मे यात्रियो के बढ़ते दबाव और कफर्म बर्थ उपलबध कराने के लिए सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनो मे एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मडल के कछपुरा रेलवे स्टेशन मे 28 जुलाई से नॉनइटरलॉकिग का काम होगा। इसके चलते 28 और 29 जुलाई को 10 गाडि़यो को कैसिल कर दिया गया है.
रदद होने वाली गाडि़या
28 जुलाई 2022 को जबलपुर से छूटने वाली 05703 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एव 29 जुलाई 2022 को नैनपुर से छूटने वाली 05704 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एव 29 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05709 नैनपुर-मडला फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एव 29 जुलाई को मडला फोर्ट से छूटने वाली 05710 मडला फोर्ट- नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 05705 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05706 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05711 नैनपुर- चिरई डोगरी स्पेशल रद्द रहेगी।
28 जुलाई को चिरई डोगरी से छूटने वाली 05712 चिरई डोगरी-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एव 29 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चादा फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
28 एव 29 जुलाई को चादा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चादा फोर्ट-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
यात्री सुविधा के लिए इन गाडि़यो मे लगेगे एक्स्ट्रा कोच
गाड़ी सख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस मे एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक और अमृतसर से 3 अगस्त 2022 से 2 सितबर तक उपलबध रहेगी।
गाड़ी सख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और ऊधमपुर से 4 अगस्त 2022 से 1 सितबर तक उपलबध रहेगी।
गाड़ी सख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 31 जुलाई से 28 अगस्त तक और अजमेर से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक उपलबध रहेगी।
गाड़ी सख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और नौतनवा से 5 अगस्त से 2 सितबर तक उपलबध रहेगी।
गाड़ी सख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक और कानपुर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलबध रहेगी।
गाड़ी सख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 4 अगस्त से 25 अगस्त तक और नौतनवा से 6 अगस्त से 27 अगस्त तक उपलबध रहेगी।
गाड़ी सख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक और अजमेर से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक उपलबध रहेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply