रायपुर@छात्रावास के 19 बच्चे हुए क्वारटाइन

Share


मकीपॉक्स का खतरा
रायपुर, २7 जुलाई 2022।
प्रदेश मे मकीपॉक्स महामारी का एक सदिग्ध केस मिला है। यह रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित जैतूसाव मठ की सस्कृत पाठशाला का एक 13 वर्षीय विद्यार्थी है। बच्चे के शरीर पर लाल दाने है। उसे बुखार भी है। मकीपॉक्स के लक्षण देखकर उसे डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कर लिया गया है। मरीज के नमूने पुणे स्थित नेशनल वॉयरोलॉजी लैब को भेजे गए है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से काकेर का रहने वाला यह 13 वर्षीय छात्र जैतूसाव मठ के छात्रावास मे रहता है। तीन दिन पहले उसके शरीर पर लाल दाने दिखाई दिए। सोमवार को उसे जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग की ओपीडी मे दिखाया गया। वहा मकीपॉक्स सदिग्ध मानकर डॉक्टरो ने मेडिकल कॉलेज जाने को कहा। मगलवार को उसे मेडिकल कॉलेज से सबद्ध डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल की ओपीडी मे दिखाया गया। यहा शुरुआती जाच के बाद डॉक्टरो ने बच्चे को रोक लिया। उसे आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया गया। इसकी जानकारी राज्य स्तरीय सर्विलेस टीम को दी गई। उसके बाद छात्रावास मे रह रहे शेष 19 बच्चो को भी मरटाइन कर दिया गया है। उनकी सेहत पर नजर रखी जा रह है। महामारी के प्रोटोकाल के मुताबिक मरीज और उसके साथ के बच्चो के सैपल को जाच के लिए नेशनल वॉयरोलाजी लैबोरेट्री भेजा गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply