सुकमा, 27 जुलाई 2022। जिले मे 2021 मे ताडमेटला एव 2022 मे तिम्मापुरम मुठभेड़ मे मारे गये नक्सलियो के बारे मे नक्सलियो ने प्रेस नोट जारी कर बस्ता भीमा व मड़काम जोगा को ग्रामीण बताते हुए सुरक्षाबलो पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया था। अब 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह मनाने को लेकर नक्सलियो के द्वारा जारी जारी पर्चे मे बस्ता भीमा व मड़काम जोगा को अपना साथी मानते हुए उन्हे शहीद का दर्जा दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष नवबर मे ताड़मेटला के जगलो मे कोबरा 201 और डीआरजी के जवानो ने ज्वाइट ऑपरेशन मे 01 लाख के इनामी जनमिलिशिया कमाडर माडवी उर्फ बस्ता भीमा को मुठभेड़ मे मार गिराया था। इसी साल जनवरी मे जवानो ने तिम्मापुरम के जगलो मे मुठभेड़ मे 01 लाख के इनामी जनमिलिशिया कमाडर मड़काम जोगा को भी ढेर करने मे सुरक्षाबलो को सफलता मिली थी। दोनो मुठभेड़ के तुरत बाद नक्सलियो ने प्रेस नोट जारी कर सुरक्षाबलो पर फर्जी एनकाउटर मे निर्दोष ग्रामीणो को मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने नक्सलियो के उन आरोपो का खडन किया था। अब नक्सलियो की तरफ से 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह मनाने को लेकर जारी पर्चे मे बस्ता भीमा व मड़काम जोगा को अपना साथी मानते हुए उन्हे शहीद का दर्जा दिया है। शहीद स्मृति सप्ताह को लेकर जारी पर्चे मे नक्सलियो ने दक्षिण सब जोनल यूरो के अतर्गत जुलाई 2021 से जुलाई 2022 के बीच 34 नक्सलियो के मुठभेड़ व बीमारी से मौत होने का जिक्र किया गया है, जिसमे जोगा व भीमा का नाम भी शामिल है।सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने नक्सली झूठ का पर्दाफाश होने की बात कहते हुए कहा कि पिछले शुक्रवार को भी फुलबगड़ी मे मुलेर गाव के जगल मे हुए मुठभेड़ मे नक्सलियो के दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर सघ उपाध्यक्ष माड़वी हादा के मारे जाने के बाद नक्सली उस इलाके के आम लोगो पर दबाव बनाकर सामाजिक सगठनो तक गलत जानकारी पहुचाकर मुलेर मुठभेड़ को फर्जी बताकर उसका दुष्प्रचार कराए जाने की बात भी सामने आई है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …