पश्चिम बगाल, २7 जुलाई 2022। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की बड़ी रैली के बाद भी पश्चिम बगाल मे ममता बनर्जी का दबदबा देखने को मिला था जिसके बाद उन्होने बड़े अतराल से भाजपा को हराकर बगाल मे प्रचड जीत दर्ज की थी। इस चुनाव मे जमकर बयानबाजी भी हुई थी लेकिन सबसे ज्यादा किरकिरी हुई थी बॉलीवुड फिल्मो के दादा मिथुन चक्रबर्ती की क्योकि चुनाव से पहले ही वे भाजपा मे शामिल हुए थे और उनके स्टार प्रचारक भी थे।
बीजेपी को यही लगा था कि मिथुन चक्रबर्ती का बीजेपी मे शामिल होना उनके लिए फायदे का सौदा साबित होगा लेकिन भाजपा को बगाल मे कुछ ख़ास फायदा नही हुआ। लेकिन आज मिथुन चक्रबर्ती ने बड़ी जानकारी दी जिससे सत्ता पलटने के सकेत दिखाई दे रहे है।
मिथुन चक्रबर्ती ने कहा – क्या आप ब्रेकिग न्यूज सुनना चाहते है? इस समय 38 टीएमसी विधायको के हमारे साथ बहुत अच्छे सबध है, जिनमे से 21 सीधे हमारे साथ सपर्क मे है। इस बयान के बाद बगाल का सियासी पारा काफी हाई हो सकता है। बता दे बीते दिनो घोटाले को लेकर मत्री पार्थ चटर्जी और अपने बयान के बाद विवादो मे घिरी सासद मोइना मित्रा से पार्टी ने किनारा कर लिया था।
