नई दिल्ली ,27 जुलाई 2022। नेशनल हेराल्ड अखबार मामले मे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को काग्रेस की अतरिम अध्यक्ष सोनिया गाधी की पूछताछ तीन घटे के बाद समाप्त हो गई। अभी तक उन्हे कोई नया समन जारी नही किया गया है। सूत्रो ने बताया कि कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हे फिर से जाच मे शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
आज सुबह वह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुची थी, जो इस मामले मे तीसरी बार पेशी थी। उनके साथ उनकी बेटी प्रियका गाधी वाड्रा भी थी, जो अपने साथ एक दवा का डिबबा भी लेकर गई थी। मगलवार को उनसे दो भागो मे करीब छह घटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी की अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की एक टीम ने उनका बयान दर्ज किया। प्रियका गाधी को ईडी कार्यालय के एक कमरे मे उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। सूत्रो ने कहा है कि सोनिया गाधी से वही सवाल पूछे गए जो राहुल गाधी से उनके पाच दिवसीय पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।
उनसे इस पूछताछ के विरोध मे काग्रेस आज भी देश के कई हिस्सो मे विरोध-प्रदर्शन कर रही है। काग्रेस के सासदो ने बुधवार को ससद भवन परिसर से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। हालाकि पुलिस ने उन्हे विजय चौक के पास रोक लिया।
ईडी की ओर से इससे पहले 21 जुलाई को दो घटे और 26 जुलाई को 6 घटे पूछताछ की जा चुकी है। इस दौरान सोनिया गाधी से कई सवाल जवाब किए गए थे। हालाकि उन्होने ईडी को बताया था कि यग इडियन, एजेएल और नेशनल हेराल्ड से जुड़े सभी लेनदेन मोतीलाल वोरा देखते थे। सोनिया गाधी से हो रही पूछताछ के विरोध मे दिल्ली मे प्रदर्शन कर रहे काग्रेस नेताओ को पुलिस ने हिरासत मे लिया है।
यह नेता ससद भवन से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …