-ओमकार पांडेय-
सूरजपुर 27 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। काफी खींचतान एवं लंबे इंतजार के बाद अंततः नगर पंचायत बिश्रामपुर में गठन हुआ राजीव युवा मितान क्लब 15 वार्डों को दो समूह मैं बांटकर किया गया गठन गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के युवाओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के दृष्टिकोण से प्रत्येक नगरीय निकाय एवं ग्रामीण निकाय क्षेत्रों में राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाने की घोषणा की गई। जिसके तहत प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब को वार्षिक ₹100000 रुपए राज्य शासन द्वारा प्राप्त होगा। जिसे खेल, शिक्षा, कुपोषण आदि क्षेत्रों में क्लब द्वारा उपयोग किया जाएगा। इसी कड़ी में काफी संघर्ष एवं खींचतान के बाद अंततः नगर पंचायत बिश्रामपुर क्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया। जिसमें समूह एक में मीनाक्षी फिलिप अध्यक्ष, सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष अजय पैकरा को चयनित किया गया। वही समूह 2 में अध्यक्ष सौरभ सुमन, सचिव खुसी दुबे एवं कोषाध्यक्ष अलंकार नायक को चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया के पश्चात कार्यालय दस्तावेजों को एवं आहारताओं को पूर्ण कर बैंक में खाता खुलवाने हेतु सीएमओ यूफ्रेसिया एका द्वारा भेजा गया। राजीव युवा मितान क्लब के गठन से क्षेत्र के युवाओं में भारी हर्ष पनप रहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशील योजना राजीव युवा मितान क्लब नगर पंचायत बिश्रामपुर के गठन में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है साथ ही दलगत राजनीति से ऊपर उठकर योग्य युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब में चयनित किए जाने की वजह से क्षेत्र भर में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
नहीं थम रहा था राजनीति, छोटे से क्लब के गठन को लेकर चल रहा था घमासान
ज्ञात हो कि विश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र शुरू से ही राजनीतिक दृष्टिकोण से गुटों में बटा हुआ है। यही वजह है कि राजीव युवा मितान क्लब में अपने अपने पसंद के युवाओं को तरजीह देने की होड़ में काफी संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा। यही कारण है कि जिस युवा क्लब को आज से 3 माह पूर्व गठन हो जाना चाहिए था वह राजनीति का शिकार हो ग्या। जिस वजह से संपूर्ण जिले में कुल 197 युवा क्लब में से 196 क्लब गठित हो चुका था परंतु केवल नगर पंचायत बिश्रामपुर के एक क्लब में भारी घमासान मचा हुआ था । राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर सर्वप्रथम नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेशिया एकका द्वारा एक समूह को बैंक में खाता खोलने का पत्र जारी कर दिया गया और ठीक दूसरे दिन अज्ञात दबाव में पुनः बैंक को पत्र लिखकर खाता खोलने से मना किया गया। इस बात की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर इफ्त आरा को की गई । जिसके बाद सूरजपुर कलेक्टर द्वारा जिला खेल अधिकारी को जनपद सभाकक्ष में चुनाव कराने हेतु दिशा निर्देशित किया गया। चुनाव की इसी कड़ी में बधुवार को विश्रामपुर तहसीलदार अंकिता तिवारी, नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेसिया एकका पंचायत कर्मचारी परवेज अख्तर एवं रणदीप दास की मौजूदगी में दोनों समूह की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें एक समूह के 15 लोग एकत्रित हुए वही दूसरे समूह से केवल 7 लोग ही शामिल हुए। यहां तक की दूसरे समूह के मुख्य पदाधिकारी सचिव एवं कोषाध्यक्ष इस चुनाव से अपनी दूरी बना ली। जिसके बाद समूह क्रमांक 1 की महिला अध्यक्षा मीनाक्षी फिलिप्प को 15 मतों के भारी बहुमत से अध्यक्ष चयनित किया गया। वही दूसरे पक्ष के अध्यक्ष प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी को केवल 7 वोट प्राप्त हुए।
बाहर हाल राजीव युवा मितान क्लब का गठन संपन्न हो चुका है। अब प्रत्येक क्लब को 25000 की प्रथम किस्त जल्द शासन द्वारा भेजी जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …