कोरबा, 27 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। जिले में मंगलवार देर रात रामपुर चौकी पहुंची एक युवती और थाना प्रभारी कृष्णा साहू के बीच बहस हो गई। युवती के साथ दो अन्य युवक भी थाने पहुंचे थे और तीनों शराब के नशे में धुत थे। शराब पीकर युवती विवाद कर रही थी। युवती से जब चौकी आने का कारण पूछा गया तो, वह सिर्फ यही कहती रही कि ,मैं थाने आ सकती हूं। ये ड्रामा काफी समय तक चलता रहा। रात को चौकी पहुंचे तीनों का मेडिकल चेकअप कराया गया है, सभी नशे में पाए गए । मामला रामपुर पुलिस चौकी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि रात लगभग 11 बजे युवती दो युवकों के साथ शराब के नशे में चौकी पहुंचकर हंगामा करने लगे। युवती रात के समय चौकी में अनर्गल बातें कर रही थी। उससे थाने आने का कारण पूछा गया तो उसने बहस करना शुरू कर दिया,जिसे हम समझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान बनाए गए हंगामे के वीडियो में युवती कह रही है कि ,”जब मैं एफआईआर दर्ज कराने आती हूं, तब आप मिलते नहीं हो और अब मेरी वीडियो बना रहे हो, बनाओ-बनाओ वीडियो बनाओ, मेरे पास भी तुम्हारी सारी रिकॉर्डिंग मौजूद है।”
