सूरजपुर@आरक्षक पर हमला करनेवाला गिरफ्तार

Share

सूरजपुर 27 जुलाई 2022(घटती घटना)। आरक्षक मुकेश साहू व्हीआईपी ड्यूटी के उपरान्त वापस अपने घर मोटर सायकल से मानपुर जा रहा था इसी दौरान आरोपी सुजल महतो अपने मोटर सायकल से कट मारा जिसे आरक्षक के द्वारा समझाईश दिया जा रहा था इसी बीच आरोपी ने चाकू से प्राणघातक हमला कर जांघ में प्रहार कर फरार हो गया। आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में धारा 307 भादसं का मामला पंजीबद्व किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस व समाज के लोगों के विरूद्ध ऐसे घटना करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने एवं फरार चाकूबाज आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। घटना के बाद से आरोपी स्थान बदल-बदल कर भागते फिर रहा था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार पीछे लगी हुई थी। इसी बीच सूचना मिला कि आरोपी को उसके घर के आसपास देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सुजल महतो उम्र 19 वर्ष निवासी हास्पिटल कालोनी न्यू बाजारपारा सूरजपुर को पकड़ा और उसके निशानदेही पर बटन चाकू जप्त करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख व आरक्षक रामकुमार नायक सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply