लखनपुर@छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी आंदोलन के तीसरे दिन सहायक शिक्षक प्रशिक्षण के प्रदेश उपाध्यक्ष हुए शामिल

Share

लखनपुर,27 जुलाई 2022(घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले25 जुलाई से 29 जुलाई तक अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर , विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर है।हड़ताल का आज तीसरे दिन जिसमे सभी श्रेणियों के कर्मचारियों ने बंद को समर्थन देते हुए आंदोलन को सफल बनाया सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन स्थल से रैली निकाल ग्राम केवरा जनपद कार्यालय तहसील कार्यालय होते आंदोलन स्थल पर पहुंचा ,।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ,विगत 3 वर्षों से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान में ,आवासीय भत्ता की मांग हम राज्य सरकार से ,कर रहे हैं परंतु,छत्तीसगढ़ सरकार महंगाई , भत्ते को किस्तो मे ,दे रही है जो कि हमें मंजूर नहीं है। अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो यह आंदोलनआगे भी जारी रहेगा।अपनी 2 सूत्रीय मांगो को लेकर पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हैद्य , अधिकारियों कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से क्षेत्र में कार्य पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है और स्कूल में भी स्कूल बंद हो चुके हैं कार्यालयों का काम ठप हो चुका है जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियो ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कई तरह के मंहगाई भत्ता लागू है। कर्मचारियों को केंद्र के समान मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। वहीं राज्य कर्मचारियों को केवल 22 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है जो कि केंद्रीय कर्मचारियों से 12 प्रतिशत कम है।
आपको बतादे अपनी मांगों को लेकर सभी एकजुट हैं। यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी जा रही है। रैलियों और आंदोलन के दौरान अजय कांत गुप्ता,सचिव संघ जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता,सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष, जयपाल साहू , लिपिक संघ ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह शैलेश पांडे, ओमप्रकाश चौबे युगल किशोर सिंह दीपेंद्र सिंह अमजद अली, हसमत अली, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply