अम्बिकापुर@ऑपरेशन गूंज के तहत तीन नाबालिग को किया गया बरामद,एक आरोपी गिफ्तार

Share

अम्बिकापुर,27 जुलाई 2022(घटती-घटना)। नाबालिग बालिकाओं के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए एसपी द्वारा ऑपरेशन गूंज चलाया गया है। इस अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र से दो व कुन्नी चौकी से एक गुम नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजन को सौंपा गया है। वहीं कुन्नी पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र से दो नाबालिग बालिका एवं चोकी कुन्नी क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना परिजन द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस दोनों मामले में गुमशुदगी कायम कर बालिकाओं की तलाशी की जा रही थी। एसपी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गूंज के तहत कोतवाली प्रभारी भारद्वाज सिंह एवं चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह द्वारा नाबालिग बालिका को बरामद करने एवं आरोपी की पता तलाश करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। जो कोतवाली पुलिस द्वारा 2 गुम बालिकाओं को 48 घंटे के भीतर बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया। वहीं कुन्नी चौकी पुलिस द्वारा भाथूपारा अम्बिकापुर से बालिका को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पिडि़ता द्वारा बताया गया कि आरोपी विमल खाखा निवासी कमलेश्वरपुर द्वारा शादी का झासा देकर अम्बिकापुर किराये के मकान में रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply