रायपुर@साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारियो के हड़ताल का आज दूसरा दिन,सूने पड़े सरकारी दफ्तर,स्कूल-कालेजो मे लटका ताला

Share


रायपुर, 26 जुलाई 2022। केद्र सरकार के समान देय महगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता व सातवे वेतनमान को लागू करने की माग को लेकर राज्य के साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारी सोमवार से पाच दिन की हड़ताल पर चले गए है। यह हड़ताल 29 जुलाई तक चलेगी, जबकि शनिवार व रविवार को सरकारी अवकाश है। यानी इस सप्ताह प्रदेश मे सरकारी सेवाए बाधित रहेगी।
सरकारी दफ्तरो समेत स्कूल-कालेजो मे लटका रहा ताला
सोमवार को कर्मचारियो के हड़ताल पर जाने से प्रदेश के सरकारी दफ्तरो, स्कूल-कालेजो मे ताला लटका रहा। स्कूलो मे विद्यार्थी पहुचे, मगर शिक्षक नही होने से मायूस होकर लौटना पड़ा। इसी तरह सरकारी कालेजो मे सन्नाटा पसरा रहा।
34 प्रतिशत महगाई भत्ता और गृह भाड़ा की माग
34 प्रतिशत महगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता देय तिथि से भुगतान की माग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारीफेडरेशन के बैनर तले प्रदेशभर के शिक्षक-कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर गए है। छत्तीसगढ़ शिक्षक सघ के प्रातीय महामत्री यशवत सिह वर्मा ने बताया कि कर्मचारियो को 12 प्रतिशत महगाई भत्ता और सात प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता कम मिल रहा है। इससे प्रत्येक कर्मचारी को पाच से 18 हजार रुपये का हर माह नुकसान उठाना पड़ रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply