रायपुर@भाजपा ने विधानसभा घेराव मे लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया सदन मे

Share

विधायक की गिरफ़्तारी को बताया असवैधानिक
भाजपा ने विधानसभा घेराव मे लाठीचार्ज
रायपुर।
भाजपा विधायक बृज मोहन अग्रवाल और अजय चद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उन्हे गिरफ्तार किया गया। उनके सदन आने-जाने के रास्ते को रोका गया और इससे विधानसभा आने-जाने मे विधायको को परेशानी का सामना करना पड़ा। बृज मोहन ने कहा मुझे हाथ पकड़ कर रोका गया है और विधायक होने के नाते उनके साथ हुआ आचरण सवैधानिक परपरा नही है। उन्होने कहा कि विधानसभा चल रही है और विधायक को गिरफ्तार किया जाए, ये ठीक नही है। इस बात को पुरजोर तरीके से रखते हुए अजय चद्राकर ने सदन मे हगामा किया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।
माननीयो के वेतन भत्ते मे वृद्धि का प्रस्ताव सदन मे पास
विधानसभा मे जनप्रतिनिधियो के वेतन भत्ते मे वृद्धि का प्रस्ताव पास हो गया। पक्ष विपक्ष की सहमति से वेतन भत्ते से सबधित चार सशोधन विधेयक पास हो गए। अब विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्यमत्री, नेताप्रतिपक्ष समेत सभी विधायको को बढ़ा वेतन मिलेगा।
इतना मिलेगा अब सभी माननीयो को वेतन —
वेतन वृद्धि
मुख्यमत्री 135000 -से बढ़ कर 205000
मत्री 130000 से बढ़कर 190000
ससदीय सचिव :- 121000 से बढ़कर 175000
विधानसभा अध्यक्षः- 132000 से बढ़कर 195000
विधानसभा उपाध्यक्ष :- 128000 से बढ़कर 180000
नेता प्रतिपक्ष :- 130000 से बढ़ कर 190000
विधायक :- 95000 से बढा 160000 तक हो जाएगा


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply