,वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण ने उठाया राजस्व अभिलेखो के कप्यूटरीकरण का मुद्दा
रायपुर, 26 जुलाई 2022। आज विधानसभा के मानसून सत्र के पाचवे दिन की शुरुआत मे स्कूल शिक्षा मत्री प्रेमसाय सिह टेकाम और राज्यस्व मत्री जयसिह अग्रवाल ने विधायको के सवालो का सामना किया। जहाँ भाजपा विधायक अजय चद्राकर ने शिक्षक भर्ती का को लेकर मत्री टेकाम से सवाल किये तो वही रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने राजस्व अभिलेखो के कप्यूटरीकरण और नामातरण की ऑनलाइन कार्यवाही को लेकर राजस्व मत्री से सवाल पूछा।
दरअसल वर्ष 2014-15 मे पटवारी और रेवेन्यू इस्पेक्टरो को जो कप्यूटर दिए गए थे उन्हे बाद मे वापस ले लिया गया था। जिसपर काग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने राजस्व मत्री से पूछा कि राजस्व का सबसे अहम कामकाज पटवारी और आरआई करते है, ऐसे मे उन्हे कब कम्प्यूटर दिया जाएगा। जिसपर राजस्व मत्री ने कप्यूटर जल्दी ही दिलाये जाने की बात कहते हुए सदन मे ये जानकारी साझा की।
वर्ष 2014-15 मे भू-अभिलेख कप्यूटरीकरण- 188 नग
वर्ष 2017-18 मे भू-अभिलेख कप्यूटरीकरण- 450 नग
वर्ष 2017-18 मे ई-कोर्ट के अतर्गत- 1002 नग
वर्ष 2020-21 मे भुइया एव भू-नक्शा सचालन के लिए- 316 नग
कुल 1956 कप्यूटर की खरीदी की गई।
पिछले पाच महीने मे 8 लोगो का हुआ है सत्यापन
वही सदन मे भाजपा के विधायक अजय चद्राकर ने एक बार फिर 14 हज़ार 580 शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया का मामला सदन मे उठाया। उन्होने स्कूल शिक्षा मत्री से पूछा कि 30 जून 2022 की स्थिति मे किन-किन सवर्गो की कितनी-कितनी पदो पर प्रक्रिया पूरी हो गई है? सत्यापन काम पूरा हुआ या नही? एक पद के सत्यापन के लिए कितनी अवधि लगती है, सत्यापन मे हो रही देरी की वजह क्या है ?
सवालो के जवाब मे स्कूल शिक्षा मत्री टेकाम ने कहा कि व्याख्याता का सत्यापन राज्य स्तर पर, शिक्षक का सत्यापन सभाग स्तर पर और सहायक शिक्षको का सत्यापन जि़ला स्तर पर किया जाता है। ये सत्यापन मेरिट क्रम मे किया जाता है।
जवाब सुनकर अजय चद्राकर ने कहा कि मै मत्री के जवाब से बेहद दुखी हू, रोना आता है। छत्तीसगढ़ को मज़ाक¸ बनाकर रख दिया है। छत्तीसगढ़ के बेरोज़गार युवाओ से जुड़ा मामला है। इस सरकार को छत्तीसगढ़ के भविष्य के बारे मे बात करने का अधिकार नही है। चद्राकर ने कहा कि इस विषय पर चौथी बार सवाल पूछ रहा हू। बार-बार सवाल पूछने के बाद अब तक कुल 10 हज़ार 441 पदो की ही भर्ती हो पाई है। पिछले पाच महीने मे सिफऱ् 8 लोगो का सत्यापन हुआ है।
जिसपर स्पीकर चरणदास महत ने मत्री टेकाम को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से कहिए कि भर्ती प्रक्रिया के लिए एक निश्चित समय सीमा तय कर ले।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …