नयी दिल्ली@उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने जड़ा आरोप

Share


नयी दिल्ली,26 जुलाई 2022। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने केद्र सरकार की ओर स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए आरोप लगाया कि नेताओ के फोन कॉल पर ‘बिग ब्रदर नजर रख रहे है। इससे पहले, अल्वा ने कहा था कि वह ‘भाजपा मे कुछ मित्रो से बात करने के बाद वह न तो किसी को फोन कर पा रही है और न ही उन्हे कोई कॉल आ पा रहा है। अल्वा ने ट्वीट किया, ‘नए भारत मे विभिन्न दलो के नेताओ के बीच सभी वार्तालापो के दौरान यह डर रहता है कि ‘बिग ब्रदर हमेशा देख और सुन रहे है। विभिन्न दलो के सासद एव नेता कई फोन रखते है, बार-बार नबर बदलते है और वे जब मिलते है, तो फुसफुसाकर बात करते है। डर लोकतत्र की हत्या कर देता है। अल्वा ने दो सरकारी दूरसचार कपनी को सबोधित करते हुए सोमवार रात ट्वीट किया था, ‘प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज भाजपा के कुछ मित्रो से बात करने के बाद मै किसी को कॉल नही कर पा रही हू और न ही किसी का फोन आ पा रहा है। अगर आप सेवाए बहाल कर देगे, तो मै वादा करती हू कि आज रात भाजपा, टीएमसी (तृणमूल काग्रेस) या बीजद (बीजू जनता दल) के किसी सासद को फोन नही करूगी। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव मे अल्वा के सामने पश्चिम बगाल के पूर्व राज्यपाल एव राजग के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की चुनौती है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply