-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। बीते दिवस केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किये गये। केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 95.71 एवं कक्षा 10 वीं का परिणाम 92.50 रहा । विद्यालय में विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी अंजलि खोçड़यार ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनिष्क जैन एवं प्रखर द्विवेदी ने 86.33 एवं 85.17 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा 82.83 प्रतिशत अंको से संतोष भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में छात्र आयुष कुमार सिंह ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 82.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तनिष्क कुमार ने द्वितीय एवं आयुष कुमार बसंतिया ने 78.17 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 वीं में छात्रा रितिका केशरी ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आशु जायसवाल ने द्वितीय एवं भास्कर ने 90.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के परीक्षा परिणामों पर प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ने समस्त शिक्षको को साधुवाद देते हुए विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
