सूरजपुर@श्रीराम ज्वेलर्स का संचालक दिनदहाड़ड़े डेढ़ लाख रूपए की उठाईगिरी का हुआ शिकार

Share

सूरजपुर ,25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सोमवार को रामानुजनगर के मेन मार्केट में दिनदहाड़े श्रीराम ज्वेलर्स का संचालक डेढ़ लाख रुपए से अधिक लागत के 6 नग सोने के मंगलसूत्र की उठाई गिरी का शिकार हो गया। ग्राहक बनकर जेवरात खरीदने पहुंचे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया। तत्काल एक्शन में आई पुलिस ने नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी है। दिनदहाड़े घटित वारदात से व्यवसायियों में सनसनी फैल गई है।घटना सोमवार दिन 11.30 बजे की है। बताया गया कि काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक रामानुजनगर ग्राम स्थित श्री राम ज्वेलर्स पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक रितिक सोनी से जेवरात दिखाने को कहा। उन्होंने जेवरात देखने के बाद 14 सौ रुपए में एक चांदी का लॉकेट भी खरीदा। उसके बाद उन्होंने दुकानदार को बातों में उलझा कर दुकान के काउंटर में प्लास्टिक के पैकेट में रखे 30 से 35 ग्राम वजनी 6 नग सोने के मंगलसूत्र की उठाईगिरी कर ली। जब तक दुकान संचालक कुछ समझ पाता, तब तक उठाईगिरी करने वाले दोनों युवक पल्सर मोटरसाइकिल में भाग निकले। दुकान संचालक रितिक सोनी ने तत्काल घटना की सूचना रामानुजनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रकाश सोनी समेत पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाश प्रारंभ कर दी। सोमवार शाम 6 बजे तक आरोपितों का पता नहीं चल सका है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply