-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सावन सोमवार पावन दिन में महंगाई भत्ता और गृह भाड़े के दरों को बढ़ाये जाने की मांग को लेकर अनिश्चिततकालीन हड़ताल का आगाज किया एवम भोलेनाथ से ही प्रार्थना की सरकार जल्द ही उनकी मांगों को पूरी करें जलाभिषेक करने में मुख्यरूप से टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी शिक्षक संघ और शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारी और नवीन शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष श्री हरिकांत अग्निहोत्री और बड़ी संख्या में शिक्षक रहे उपस्थित।टीचर्स एसोशियेशन कोरिया के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी और प्रांतीय सह संगठन सचिव अशोक लाल कुर्रे ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से आह्वान किया की सब संगठित हो और आंदोलन को सफल बनायें आज की महंगाई के इस दौर में महंगाई भत्ता और गृह भाड़े की दर न बढ़ाने पर शिक्षकों और कर्मचारियों मे काफी आक्रोश है, उल्लेखनीय है कि प्रान्त से क्रमबद्ध आंदोलन हेतु कार्यक्रम जारी किए गए जिसमें कल मंगलवार दिनांक 26/07/22 सभी ब्लॉक मुख्यालय में एसडीएम और तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौपा जाएगा, उक्ताशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी चेतनारायण कश्यप ने दी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …