रायपुर@महगाई भत्ते के लिए मत्रालय के बाहर नारेबाजी

Share

दफ्तरो मे कामकाज ठप्प,स्कूलो मे तालाबदी
रायपुर, 25 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ मे सरकारी कर्मचारी सगठन 25 जून सोमवार से 5 दिनो की हड़ताल पर चले गए है। सोमवार से शुरू हुई हड़ताल 29 जुलाई तक चलेगी। प्रदेश भर के 5 लाख से अधिक कर्मचारी महगाई भत्ता और भाड़ा भत्ता की माग के लिए यह आदोलन कर रहे है। सावन के दूसरे सोमवार को शुरू हुए इस आदोलन की वजह से प्रदेश के शिक्षको ने शिवलिग पर जल चढ़ा कर अपने-अपने शहरो मे आदोलन किया। कोई भी शिक्षक स्कूल नही पहुचा बहुत सी जगहो पर शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी को सामूहिक अवकाश लेने का आवेदन भेज दिया है।
मत्रालय के बाहर नारेबाजी
नवा रायपुर स्थित मत्रालय के बाहर भी कर्मचारी अपने दफ्तरो मे नही पहुचे गेट के पास खड़े होकर नारेबाजी करते दिखे। कर्मचारी सगठनो के नेता ने सभी कर्मचारियो से काम ना करने की अपील करते रहे।
मत्रालय के बाहर महगाई भत्ता देना होगा जैसे नारे कर्मचारी लगाते रहे। रायपुर के धरना स्थल मे भी कर्मचारी प्रदर्शन करने पहुचे है। फिलहाल अभी तक सरकार की ओर कोई प्रतिक्रिया सामने नही आ पाई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply