लखनपुर@महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर

Share

लखनपुर 25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 25 जुलाई से 29 जुलाई तक महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से जन समाधान शिविर स्कूल पढ़ाई सहित विभिन्न कार्य प्रभावित हुए हैं तो वही विकासखंड के कई स्कूलों में देखने को मिला की शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने पर बड़े बच्चों के द्वारा छोटे बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले लखनपुर ब्लाक के लिपिक संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में लखनपुर तहसील कार्यालय परिसर में विभिन्न विभाग के शासकीय अधिकारी व कर्मचारी महंगाई गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल पर चले गए हैंद्य महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर पहुंचे साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में यह हड़ताल जारी रहेगा इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply