रायपुर@सदन मे गूजा रेडी-टू-ईट फूड की आपूर्ति का मुद्दा

Share

जोरदार हगामे के साथ विपक्ष ने की माग
रायपुर,25 जुलाई 2022।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र मे सोमवार को भी काफी गहमागहमी देखने को मिली। सदन मे आगनबाड़ी केद्रो पर रेडी टू ईट फूड की आपूर्ति का मामला गूजा, जिसे लेकर जोरदार हगामा हो गया।
सदन मे मामला उठाते हुए विपक्ष ने आरोप लगाया कि रेडी टू ईट की सप्लाई मे भी अब माफिया घुस गए है। भाजपा विधायको ने पूरे मामले की जाच की माग की। मानसून सत्र के चौथे दिन भाजपा विधायक सौरभ सिह ने रेडी टू ईट का मामला उठाया।
विधायक ने कहा, आगनबाड़ी केद्रो मे अप्रैल महीने मे रेडी टू ईट की सप्लाई नही हुई। जवाब मे महिला एव बाल विकास मत्री अनिला भेडि़या ने कहा, महिला स्व-सहायता समूह की हाईकोर्ट मे लगी याचिका की वजह से सप्लाई नही हो सकी। विधायक सौरभ सिह ने पूछा- हाईकोर्ट ने ये भी आदेश दिया था कि जिन-जिन समूहो का अनुबध खत्म नही हुआ है उनकी सप्लाई जारी रहेगी। इसके बाद विपक्ष आक्रामक हो गया।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, रेडी टू ईट फूड की सप्लाई मे भी अब माफिया घुस गए है। विपक्ष ने इस पूरे मामले की विधानसभा की कमेटी से जाच की माग की। सरकार की ओर से ससदीय कार्य मत्री रविद्र चौबे ने कहा, अगर जाच की आवश्यकता होगी आगे निर्णय लिया जाएगा।


सदन मे उठा रोहिग्या को बसाने और जमीन अतिक्रमण का मुद्दा


रायपुर। विधानसभा मे ध्यानाकर्षण सुचना के दौरान भू माफिया द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जे का पुरजोर विरोध करते हुए जाच और रिकार्ड की माग विपक्ष ने की है। प्रदेशभर समेत राजधानी मे अतिक्रमण और कब्जेधारियो के मामले मे शह देने का आरोप लगते हुए राजस्व रिकार्ड की माग की। विपक्ष ने कितनी जमीन पर कब्ज़ा हुआ इसका रिकार्ड पूछते हुए बृजमोहन ने रायपुर मे सतोषी नगर , गट्टी खदान मे आयातित भूमि माफिया द्वारा कब्ज़ा कराने का भी मुद्दा उठाया। पूर्व मत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरे पास नक्शा है जिसमे 100 फुट के गड्ढे को भर कर कब्ज़ा कर लिया गया है। एक वर्ग के द्वारा यूपी बिहार से आ कर कब्ज़ा कर लिए है। मेरे विधानसभा मे 1000 से ज्यादा रोहिग्या लोग आकर बस चुके है। सब कब्जे 2018 के बाद हुआ है राजस्व मत्री ने इस मामले को दिखवा लेने की बात कही। पटवारियो के पास से रिकार्ड मागा ले बृज अग्रवाल ने जाच की माग की।

कानून व्यवस्था की स्थिति पर गरमाया सदन


छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र मे आज विपक्ष ने प्रदेश मे कानून व्यवस्था की स्थिति पर सरकार को जमकर घेरा। सदन मे रायपुर मे नाबालिग लड़की द्वारा चाकू मारकर हत्या की घटना सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओ का हवाला देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी नही है, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति ही नही है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव रखा। जिस पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने तीखे तेवर दिखाए। इसके बाद आसदी ने स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य कर दिया।
भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल मे कानून व्यवस्था की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर मे एक नाबालिग लड़की ने मूक बधिर की हत्या की है। छत्तीसगढ़ हत्या के मामले मे देश मे चौथे स्थान पर है। देश के औसत से 1.28 प्रतिशत ज्यादा है। भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर का नाम अखबार मे चाक¸ूपुर लिखा जाने लगा है। दिल्ली मे निर्भया काड पर देश उबल गया। छत्तीसगढ़ मे ऐसा कोई दिन नही है जब हत्या लूट बलात्कार नही हो रहा हो। उन्होने कहा कि बलात्कार हत्या के मामलो की खबरो से अखबार भरे पड़े है। लगाम कसिए। आदिवासी क्षेत्रो तक मे अपराध हो रहे है। इस पर चर्चा कराए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि क्या यही नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे है। सरकार के सरक्षण मे डीजल चोरी हो रही है। कोयला डीजल चोरी करने वाले कौन लोग है। अपराधी यूपी छोड़कर छत्तीसगढ़ का रहे है। यह शरणस्थली बन रहा है। आपराधिक घटनाओ पर समीक्षा बैठक होती है लेकिन अपराध पर नियत्रण नही हो रहा। विपक्ष की ओर से ननकीराम कवर, पुन्नूलाल मोहले, रजनीश सिह, डमरूधर पुजारी, नारायण चदेल, अजय चद्राकर, रजना साहू सहित अन्य सदस्यो ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिता व्यक्त की।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply