सूरजपुर@कांवरियों का जत्था देवगढ़ धाम पहुंचा

Share

सूरजपुर ,25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जिला मुख्यालय से सोमवार को तड़के हजारों कांवरियों की भीड़ जिला मुख्यालय के छठ घाट में रेड नदी के तट से कांवड़ में जल भरकर कांवरियों की भीड़ शाम को देवगढ़ धाम पहुंची। जहां वे मंगलवार को शिवरात्रि के तड़के वैदिक मंत्रोंचारणों के बीच अर्धनारेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों के लिए शिव भक्तों ने जगह जगह जलपान एवं भोजन किए व्यवस्था की थी। 28 वर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए हजारों शिवभक्त कांवरियों की भीड़ सोमवार को तड़के उत्तरवाहिनी रेणुका नदी के तट पर जिला मुख्यालय स्थित छठ घाट पहुंची। हजारों कांवरियों का जत्था रेणुका नदी से कांवड़ में जल भरकर भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए देर शाम देवगढ़ धाम पहुंचा। जहां वे इसी जल से मंगलवार को तड़के शिवरात्रि के दिन देवगढ़ धाम स्थित अर्धनारीश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।
मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार का 25 वां वार्षिक महोत्सव सोमवार को देवगढ़ धाम में मनाया गया। आयोजन में मध्यप्रदेश से आये मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय-जय श्री राम बोलेगा की फ्रेम इंडिया कलाकार पूजा गोल्हनी, प्रीति रजक, लक्ष्मी कोवर, विवेक ताम्रकार, शुभम गुप्ता नामक कलाकारों द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही चंदन यादव एवं अनीश बैंड एंड म्यूजिकल ग्रुप भजनों की प्रस्तुति उत्कृष्ट रही।
देवगढ़ धाम में 11 फीट ऊंचे शिवलिंग को बाबा बर्फानी का विशाल रूप दिया गया था। जो काफी मनमोहक और भक्तों के आकर्षण का केंद्र था। जिसका निर्माण महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा किया गया था। वहीं सेवा परिवार द्वारा शिवभक्त कांवरियों के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी।
जगह जगह कांवरियों के लिए थी व्यवस्था,,,,
जिला मुख्यालय से कांवर लेकर पैदल देवगढ़ धाम जा रहे हजारों कांवरियों के लिए विभिन्न स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों द्वारा जलपान, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क की गई थी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply