Breaking News

उज्जैन@उज्जैन के महाकाल मदिर मे मची भगदड़,युवक बेहोश,कई घायल

Share


उज्जैन, 25 जुलाई 2022। सावन मास के दूसरे सोमवार को आरती और दर्षन के दौरान भक्तो की लबी लाइन लगने से भगदड़ जैसे हालात बन गए है जिसमे एक युवक बेहोष हो गया वही कई अन्य लोग घायल हुए है।
बता दे कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हजारो श्रद्धालु उज्जैन पहुच रहे है। सोमवार को दर्शन के लिए हजारो लोग लाइन मे लगे थे। लाइन चारधाम मदिर के आगे तक पहुच गई थी।
सुबह एकाएक भगदड़ की स्थिति बन गई। जिससे कुछ लोग भीड़ के कारण दब गए। मौके पर पहुची क्यूआरएफ की टीम तथा पुलिसकर्मियो ने स्थिति सभाली और लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचाया।
बता दे कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बड़ी सख्या मे श्रद्धालु ज्योतिर्लिग महाकाल मे भगवान भस्मरमैया के दर्शन करने पहुचे। देशभर से आए 2500 श्रद्धालुओ को दर्शन की अनुमति दी गई। गर्भगृह के सामने नदी हॉल, गणेश मडपम, कार्तिकेय मडपम के दर्शनार्थियो ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन किए।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply