कोलकाता, 25 जुलाई 2022। एसएससी घोटाले मामले मे गिरफ्तार टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को जब एयर एबुलेस से ्एम्स पहुचाया गया तो अस्पताल के बाहर लोग ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगे।
बता दे कि शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी ने पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था।
दो दिन की ईडी हिरासत मे भेजे जाने के बाद टीएमसी नेता ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हे कल शाम एसएसकेएम अस्पातल मे भर्ती कराया गया था।
पालतू कुत्तों के लिए भी बना रखे थे अलग फ्लैट
इस बीच ईडी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार के बाद से उनकी आय से अधिक संपत्ति के कई मामले उजागर कर चुकी है। डायमड सिटी मे भी उनके तीन फ्लैट थे। यहा एक फुली फर्निश्ड और एयर कन्डिशड फ्लैट उनके पालतू कुत्तों के लिए था। कहा जाता है कि उन्हे कुत्ते बहुत पसद है।
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनकी करीबी अर्पित मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। इसके अलावा उनके आवास से 1 करोड़ रुपये की जूलरी मिली।
बता दे कि पार्थ की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बगाल मे भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर चुके है। इधर टीएमसी ने कहा है कि जाच मे दोषी पाए जाने पर पार्टी भी पार्थ पर कार्रवाई करेगी।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …