सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
नई दिल्ली, 25 जुलाई 2022। लोकसभा मे काग्रेस के चार सासदो को शेष सत्र के लिए निलबित कर दिया गया है. लोकसभा मे प्रस्ताव पारित होने के बाद काग्रेस सासद मनिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोथिमणि और राम्या हरिदास को शेष सत्र के लिए निलबित कर दिया गया है. वही लोकसभा की कार्यवाही कल 26 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा मे चेयर पर बैठे राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा मे हगामा कर रहे सदस्यो पर कार्यवाही की. उन्होने नियम 374 के तहत, हठपूर्वक और जानबूझकर लगातार सभा के कार्य मे बाधा डालकर, अध्यक्षपीठ के प्राधिकार की उपेक्षा करने और सभा के नियमो का दुरुपयोग करने के लिए कुछ विपक्षी सासदो के नाम लिए. इनमे काग्रेस मणिक्कम टेगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास के नाम शामिल थे. उन्होने इन सदस्यो के निलबन का प्रस्ताव दिया. सर्व सहमति के बाद चारो सदस्यो को पूरे सत्र के लिए निलबित कर दिया गया.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …