
सूरजपुर ,25 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा एवं जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव के सफल समापन के पश्चात, जगन्नाथ मंदिर उत्कल समाज की नई कमेटी का हुआ गठन विशाल स्वाई बने अध्यक्ष। गौरतलब है कि जगन्नाथ मंदिर उत्कल समाज बिश्रामपुर के द्वारा संपूर्ण जिले भर में एकमात्र रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसका स्वरूप प्रत्येक वर्ष बढ़ता ही जा रहा है । समाज द्वारा रथयात्रा के बढ़ते स्वरूप, मंदिर की सुचारू व्यवस्था एवं उन्नति उत्थान हेतु नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें इस बार समाज के द्वारा युवाओं पर भरोसा जताते हुए उनके हाथों में बागडोर सौंपा। इसी कड़ी में विशाल स्वाई को अध्यक्ष, राजेंद्र प्रधान को उपाध्यक्ष, प्रभाकर स्वाई सचिव, अक्षय साहू सह सचिव, एवं कोषाध्यक्ष अलंकार नायक को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया। जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग में हर्ष व्याप्त है। वही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदीप त्रिपाठी, संतोष विश्वाल, निराकार नायक, अतुल स्वाई, रजत पात्रो को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। साथ ही जगन्नाथ मंदिर मैं प्रत्येक माह के संक्रांत को आयोजित होने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण गरीब नारायण सेवा प्रभारी एलसी त्रिपाठी को बनाया गया। इस संबंध में नवीन अध्यक्ष विशाल सवाई ने बताया कि पुरानी कमेटी ने बड़ी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर समाज को यहां तक पहुंचाया है, जिसे हम आगे बढ़ाएंगे । समाज में कई महत्वपूर्ण योजनाएं एवं सेवा प्रारंभ किए जाने हैं। साथ ही मंदिर निर्माण प्रथम लक्ष्य होगा, जिसके लिए हम सभी समाज के लोग तैयारी में लग चुके हैं। आने वाले वर्षों में क्षेत्रवासियों को पुरी जगन्नाथ मंदिर का एक छोटा स्वरूप बिश्रामपुर क्षेत्र में देखने को मिलेगा।