रायगढ़ , 24 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ मे हाथियो का आतक कम होने का नाम नही ले रहा है. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो से इसानो और जगली हाथियो के बीच द्वन्द की खबरे सामने आते रहती है. ऐसा ही एक घटना प्रदेश के रायगढ़ जिले से सामने आई है जहा रविवार को एक महिला को जगली हाथी ने कुचलकर मार डाला है. मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बटुराकछार गाव है. इस घटना के बाद इलाके के ग्रामीण दहशत मे है.
ग्रामीणो के अनुसार महिला तड़के सुबह अपने खेत मे काम करने गई हुई थी, इसी बीच हाथियो के झुड से उसका सामना हो गया. जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक हाथी का दल उग्रता के साथ आक्रामक रुप अख्तियार करके हमला कर दिए. जिससे उसकी मौत हो गई. घरघोड़ा वन अमले को ग्रामीणो ने इसकी सूचना दी है जहा हाथी सहायता केद्र रायगढ़ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
