अम्बिकापुर@चोरी के मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Share

अम्बिकापुर 24 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने मिलकर सोनपुरकला स्थित दुकानों में चोरी किया था। वहीं पूछताछ के दौरान एक आरोपी गांधीस्टेडियम के पास से स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के सोनपुरकला स्थित दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह और उनकी टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम असोला निवासी विद्याधर दास संदिग्ध के रूप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसे पूछताछ की तो वह अपने साथी आशीष कश्यप के साथ सोनपुरकला स्थित दुकानों में चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा विद्याधर ने गांधी स्टेडियम के पास से एक स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी की स्कूटी भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी विद्याधर दास व उसके साथी आशीष कश्यप को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, उप निरीक्षक राम नरेश गुप्ता, आरक्षक कुंदन सिंह, प्रवीण तिवारी, शिव राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply