रायपुर@लावारिस हालत मे सिपाही को मिला 45 लाख रुपए

Share


आरक्षक निलाम्बर सिन्हा ने बताया कि इस दौरान अज्ञात व्यक्ति एक
बडल छीनकर फरार हो गया. जिसके पीछे पुलिस लगी हुई है

रायपुर, 23 जुलाई 2022। माना थाना क्षेत्र मे 45 लाख रुपए लावारिस हालत मे जप्त किये गए है. जानकारी के मुताबिक ये लाखो रूपए एक ट्रैफिक सिपाही को मिला है. ट्रैफिक सिपाही ने ईमानदारी पेश करते हुए सिविल थाने को पैसा सौप दिया। थाना यातायात कयाबाधा नवा रायपुर मे पदस्थ आरक्षक क्रमाक 1602 निलाम्बर सिन्हा दिनाक 23.07.2022 को प्रातः लगभग 08.30 के मध्य एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा था। इसी दौरान माना क्षेत्रातर्गत स्थित राय पçलक स्कूल के सामने रोड मे उक्त पुलिसकर्मी को एक सफेद रग का बैग मिला। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अदर अलग-अलग बण्डलो मे 2000 एव 500 के नोट रखा होना पाया गया। जिसकी सूचना पुलिसकर्मी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई तथा नोटो से भरे बैग को थाना सिविल लाईन मे लाकर जमा किया गया। बैग के अदर लगभग 45,00,000/- रूपये नगद था जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ के तहत लावारिस हालत मे जप्त कर वारिसान की पतासाजी की जा रही है।
इस प्रकार आरक्षक क्रमाक 1602 निलाम्बर सिन्हा द्वारा नगदी रकम से भरे बैग को थाना मे जमा कर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की गई। पुलिस महानिरीक्षक एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निलाम्बर सिन्हा की भूरी-भूरी प्रशसा करते हुये उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply