मुबई@किसे मिलेगा तीर-कमान

Share

, चुनाव आयोग ने शिदे-ठाकरे से 8 अगस्त तक मागे दस्तावेज
मुबई, 23 जुलाई 2022।
महाराष्ट्र मे शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर मचे विवाद पर चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए दोनो गुटो को नोटिस जारी किया है।
आयोग ने एकनाथ शिदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट को 8 अगस्त तक पार्टी पर अपने दावे से सबधित दस्तावेज जमा करने को कहा है। आयोग ने दोनो पक्षो को पार्टी मे विवाद पर अपना लिखित जवाब देने को भी कहा है।
बता दे कि मुख्यमत्री एकनाथ शिदे की बगावत के बाद उपजे शिवसेना पर सकट पर दोनो गुटो के अपने-अपने दावे है। शिदे गुट के पास पार्टी के 55 मे से 40 विधायको और 18 लोकसभा सासदो मे से 12 का समर्थन है। वही, ठाकरे गुट पार्टी के कार्यकारिणी के समर्थन का दावे पर अपना पक्ष मजबूत किए है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट मे 1 अगस्त को सुनवाई होनी है।
बागी विधायको के मामले मे अगली सुनवाई 1 अगस्त को
महाराष्ट्र के सियासी सकट पर उद्धव ठाकरे की अगुआई वाले खेमे और एकनाथ शिदे खेमे की याचिकाओ पर चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेच अगली सुनवाई अब 1 अगस्त को करेगी। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने विधायको की सदस्यता मामले मे पीठ गठित करने की बात भी कही थी।
फैसले के कारण अटका
मत्रिमडल विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एकनाथ शिदे के साथ डिप्टी सीएम देवेद्र फडणवीस ने शपथ ली थी। उनके शपथ ग्रहण के बाद से मत्रिमडल विस्तार का कार्यक्रम अटका हुआ है। विधायको की सदस्यता पर फैसला होने के बाद ही मत्रिमडल के विस्तार की अटकले लगाई जा रही है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply