-उपेश सिन्हा-
कुसमी 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड अंतर्गत जमीरा गांव के रहने वाले 14 साल के हरसीद पिता रंजीत को शुक्रवार की दोपहर एक साँप ने उस वक्त डस लिया जब वह बकरी चरकाकर अपने घर बारिश के बीच पहुचा बारिश से बचने के लिये घर के ओरी के नीचे बकरी और अपने परिवार वालो के साथ खड़ा था तभी अचानक किसी साँप ने आकर उसके पर में डस लिया और लड़का सोर करते हुये घर के अंदर चला गया और परिजनों को जानकारी दी फिर देर शाम कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज जारी है,डॉ अनुज टोप्पो ने बताया लड़का खतरे से बाहर है ईलाज किया जा रहा है उसके स्वाथ्य पर नजर रखी जा रही है ,
