Breaking News

नई दिल्ली@रेलवे ने 11 श्रेणियो मे जारी रखी रियायत वरिष्ठ नागरिको को छूट देने को लेकर रेल मत्री ने कही ये बात

Share


नई दिल्ली, 23 जुलाई 2022। रेल मत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि विभिन्न चुनौतियो के मद्देनजर वरिष्ठ नागरिको सहित सभी श्रेणियो के रेल यात्रियो को रियायते देने का विचार नही है. हालाकि रेलवे ने दिव्याग की चार श्रेणियो, रोगियो और विद्यार्थियो की 11 श्रेणियो के लिए किराये मे रियायत जारी रखी है.
एक सवाल के लिखित जवाब मे रेल मत्री ने कहा कि भारतीय रेल वरिष्ठ नागरिको सहित सभी यात्रियो की औसतन यात्रा की लागत का 50 प्रतिशत से अधिक भार पहले से ही वहन कर रही है. इसके अलावा, कोरोना के कारण बीते दो वर्ष की यात्री आमदनी 2019-2020 की तुलना मे कम है. इसलिए वरिष्ठ नागरिको सहित सभी श्रेणियो के यात्रियो को रियायते देने का दायरा बढ़ाना वाछनीय नही है.
यात्री ट्रेन निजी सचालको को देने का प्रस्ताव नही- रेल मत्री ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि यात्री ट्रेनो का सचालन निजी सचालको को सौपने सबधी कोई प्रस्ताव नही है. राष्ट्रीय परिवहन की अपने नेटवर्क मे चरणबद्ध तरीके से निजी ट्रेनो की शुरुआत करने की योजना है. कुछ ट्रेनो का सचालन 2023-24 मे शुरू होगा और 2027 तक सभी 151 ऐसी ट्रेनो का परिचालन होने लगेगा. रेल मत्री ने कहा कि रेल परिचालन मे समयबद्धता और सुरक्षा महत्वपूर्ण है इसलिए रेलगाडि़यो के 2500 से अधिक ठहराव समाप्त कर दिए गए है.
2359 किसान रेल चलाई गई- रेल मत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब मे कहा कि 7 अगस्त 2020 को किसान रेल सेवाओ के शुरू होने के बाद 30 जून 2022 तक रेलवे ने करीब 2359 ऐसी ट्रेन का सचालन किया. उन्होने कहा कि इस अवधि के दौरान शीघ्र खराब होने वाली करीब 7.9 लाख टन वस्तुओ की ढुलाई रेलवे की ओर से की गई.
अग्निपथ आदोलन से रेलवे को 259 करोड़ का नुकसान- सेना मे अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध मे आदोलन के चलते 2100 से अधिक ट्रेन रद की गई. इस कारण रेलवे को टिकट रिफड मद मे103 करोड़ रुपये की हानि हुई. एक हफ्ते तक चले विरोध प्रदर्शन मे बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियो ने ट्रेन और इजनो मे आग लगा दी थी. रेल मत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा मे एक सवाल के लिखित जवाब मे बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध की वजह से 15 जून से 23 जून के बीच 2132 ट्रेन रद्द की गई. 14 जून से 30 जून 2022 के बीच ट्रेन रद्द होने के कारण 102.96 करोड़ का रिफड दिया गया।
विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे को 259.44 करोड़ की सपçा का नुकसान हुआ. अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रद्द की गई सभी प्रभावित ट्रेन सेवाओ को बहाल कर दिया गया है.
केद्र के पास 1500 करोड़ नही : राहुल
काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी ने रेल किराये मे वरिष्ठ नागरिको को छूट नही दिए जाने को लेकर केद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होने केद्र सरकार और रेलवे पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार के पास 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे है, लेकिन रेल किराये मे बुजुर्गो को रियायत देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नही है.


Share

Check Also

शिमला@ संजौली में मस्जिद को लेकर हालात बेकाबू

Share @ प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा शिमला,11 सितंबर 2024 (ए)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी …

Leave a Reply