बैकुण्ठपुर@दो बेटियों ने शहर का गौरव बढ़ाया

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 23 जुलाई 2022(घटती-घटना) । मनेंद्रगढ़ नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई छेदी लाल अग्रवाल के सुपुत्र हरीश अग्रवाल की दो बेटियों ने इस शहर का गौरव बढ़ाया है. एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा नेहल अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत तथा नियति अग्रवाल ने भी कक्षा दसवीं में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल में नेहल अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं नेहल की छोटी बहन नियति अग्रवाल ने स्कूल में दूसरा स्थान बनाया है.दोनों सगी बहनों की उल्लेखनीय उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है.एक मुलाकात में नियति और नेहल ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके गुरुजनों तथा परिजनों का आशीर्वाद शामिल है.वे इस उपलब्धि के लिए रोजाना 4 से 6 घंटे अध्ययन किया करती थी.दोनों ने बताया कि आगे चलकर वेआईआईटी इंजीनियरिंग करना चाहती हैं .बहरहाल नेहल और नियति की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply