नई दिल्ली@विचाराधीन मामलो की जाच की माग को लेकर अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तिहाड़ जेल मे भूख हड़ताल

Share


नई दिल्ली, 23 जुलाई 2022। दिल्ली की तिहाड़ जेल मे बद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रट का चीफ यासीन मलिक ने भूख हड़ताल कर दी है। आतकी यासीन मलिक का कहना है कि उसके उपर जो मामला द्रज किया गया है वह अभी विचाराधीन चल रहा है उस पर सही से जाच नही की जा रही है इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठा है। इस दौरान जब जेल के आला अधिकारी यासीन मलिक को समझाने पहुचे तो उसने साफ इनकार कर दिया।
बता दे कि अप्रैल, 2019 मे एनआईए ने जम्मू-कश्मीर मे टेरर-फडिग और अलगाववादी समूहो से जुड़े मामले मे मलिक को गिरफ्तार किया था। तो वही इससे पहले मलिक ने 13 जुलाई को दिल्ली के विशेष अदालत से पूर्व मुख्यमत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले मे प्रत्यक्ष रूप से पेश होने और गवाहो से खुद जिरह करने की अनुमति मागी थी। मलिक ने कहा था इसकी अनुमति न मिलने पर वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा।
बता दे कि यासीन मलिक को 25 मई को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की सबधित धाराओ के तहत दिल्ली की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इससे पहले 2017 मे मलिक को कश्मीर घाटी मे आतकवाद और अलगाववादी गतिविधियो से सबधित मामले मे दोषी ठहराया गया। वही, 19 मई को दिल्ली की एनआईए अदालत ने उसे टेरर फडिग मामले मे दोषी ठहराया।
गौरतलब है कि यासीन मलिक प्रतिबधित सगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रट (जेकेएलएफ) का प्रमुख है। उसे आतकवाद के वित्त पोषण से जुड़े मामले मे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply