-उपेश सिन्हा-
कुसमी 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कुसमी में बीएमओ के पद पर पदस्थ डॉ राकेश ठाकुर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है,दरसल जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करकली गांव में ट्रक की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी लेकिन घटना स्थल में एक भाई की मौत हुई थी वही दूसरे भाई की मौत अस्पताल से गम्भीर रूप से रेफर करने के बाद अम्बिकापुर निकलते वक्त सेमरा गांव में मौत होना बताया जा रहा है ,मौत की पुष्टि करने के लिये कुछ लोगो द्वारा बीएमओ को सेमरा गांव बुलाया गया था जहाँ पास लोगो की काफी भीड़ जुटी हुई थी,और वही पास फिर बीएमओ एवं संजीवनी एक्सप्रेस 108 के वाहन चालक एजाज अहमद के साथ मरीज को स्वाथ्य सुविधा ठीक से नही देने से मौत होने का आरोप लगाते हुये मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, भीड़ में ही कुछ लोगो ने किसी तरह बीएमओ को वहाँ जान बचाकर भगा दिया, जब बीएमओ वापस जान बचाकर किसी तरह अस्पताल लौटे तो घटना की जानकारी अपने स्टाफ को दिया तो सभी स्वाथ्यकर्मी नाराज हो गये और देर रात कुसमी थाना पहुँचकर पुलिस को घटना का आवेदन देकर मारपीट करने वाले लोगो पर कार्यवाही की मांग करी है,वही आज शनिवार को सुबह सभी स्टाफ अस्पताल परिसर में एकजुट होकर घटना की निदा करते हुये कामकाज बंद कर दिये सिर्फ एमरजेंसी सेवा ही अस्पताल में दिया जा रहा ,अस्पताल में पुलिस और एसडीएम चेतन साहू आकर बीएमओ एवं स्टाफ को समझाइश दिये है,मारपीट की घटना से डरे हुये बीएमओ राकेश ठाकुर अस्पताल छोड़कर कहीं और चले गये है,बहरहाल घटना में दो सगे भाइयों की जान तो चली गई उनके घर मे तो मानो पहाड़ सा टूट पड़ा है परिजनों पर लेकिन बीएमओ संजीवनी 108 के ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देना क्या मानवता हित मे सही है स्वाथ्यकर्मीयो ने बताया कि बीएमओ साहब मानवता के नाते सेमरा गांव तक चले गये थे बाईक से जबकि 108 में एमटी भी मौजूद रहता है जो इंसान के मौत की पुष्टि कर सकता है,एमटी को ट्रेनिग दी जाती है,साहब ने अस्पताल में मौजुद सुविधा के हिसाब से मरीज की जान बचाने के लिये अपनी ओर से पूरा प्रयास किया था,लेकिन ट्रक दुर्घटना से घायल मरीज काफी गम्भीर हालत में था,और अम्बिकापुर जाते वक्त अस्पताल से करीब1 से2 किलोमीटर के अंदर ही उसने अपनी जान गवा दी थी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …