-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 23 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कटघोरा जनपद के सीईओ एच एन खोटेल पर पंचायत सचिवों ने एक बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। छठवीं बार कटघोरा में ही पदस्थ किए गए श्री खोटेल पर आरोप है कि इनके द्वारा पिछली बार डरा- धमका कर प्रताडि़त किया जाकर सचिवों से अवैध वसूली की जाती रही। मानसिक व आर्थिक रुप से प्रताçड़त किया जाता। 10,000 रुपये प्रति सचिव के मान से मांग की गई और नहीं देने पर धमकी दी गई कि किसी भी पंचायत में शिकायत कराकर जांच के नाम पर 2 से 3 लाख रुपये निकालने की बात कही गई। भयभीत होकर सचिवों ने अपने वेतन से राशि संग्रहित कर 3 लाख 40,000 रुपए सीईओ के केबिन में जा कर दिया। इसके बाद भी उनका रवैया सचिवों के प्रति दुर्भावना से ग्रसित है। पंचायत सचिवों ने शपथ पत्र के साथ आवेदन कटघोरा एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को प्रेषित किया । वहीं सीईओ एच एन खोटेल ने इस तरह के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि, उन्होंने कभी भी किसी भी सचिव से ना तो रुपए की मांग की है और न ही वसूली की गई है। हालांकि किसी पंचायत में होने वाले बड़े आयोजन पर एक ही पंचायत के ऊपर कोई भार ना पड़े, इसके लिए अन्य पंचायतों के सचिवों को जरूर कहा गया था कि वे आपस में सहयोग करके काम करें। वसूली, धमकी उगाही जैसे सभी आरोप निराधार हैं।
