भोपाल@भोपाल मे स्कूल के टॉयलेट मे 8 साल की बच्ची से रेप

Share

मासूम ने कहा-पीले शर्ट वाले अकल ने किया है गलत काम
भोपाल, 23 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चौथी क्लास की छात्रा के साथ रेप की वारदात हुई है. हवस की आग मिटाने के लिए महिला सफाई कर्मी के पति ने रेप की घटना को अजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन स्कूल प्रबधन की यह बड़ी लापरवाही है. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे बद पड़े है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोहेफिजा थाना इलाके का है. सरकारी स्कूल मे यह घटना हुई है. 6 दिन पहले ही 8 साल की बच्ची का स्कूल मे एडमिशन हुआ था. लच के समय मासूम बाथरूम गई थी. इसी दौरान महिला सफाई कर्मी के पति ने बहला फुसलाकर स्कूल के टॉयलेट मे ही मुह दबाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची चौथी कक्षा मे पढ़ती है. बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनो को दी. बच्ची ने कहा कि पीले शर्ट वाले अकल ने गलत काम किया है.
जिसके बाद परिजनो ने फोहेफिजा थाने मे शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरी घटना कल की बताई जा रही है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस तत्काल हरकत मे आई और एक्शन लिया. आरोपी की पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस रिमाड पर लेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी. शादीशुदा होने के बाद बावजूद आरोपी ने घिनौनी वारदात को अजाम दिया है. इसकी जितनी भी निदा की जाए कम है.
इस मामले मे स्कूल प्रबधन भी बचता नजर आया. स्कूल प्रबधन का कहना है कि बारिश के चलते सीसीटीवी कैमरे 2 दिन से बद है. उन्होने बताया कि आरोपी बहला फुसलाकर बच्ची के साथ टॉयलेट मे रेप किया है. बड़ा सवाल ये उठता है कि परिजन अपने छोटे-छोटे बच्चियो को स्कूल के भरोसे पढ़ने के लिए भेजते है. बावजूद इसके स्कूल प्रबधन की इस तरह की लापरवाही सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की तफ्तीश मे जुट गई है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply