सूरजपुर 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने ग्राम पंचायत बड़वार के प्राथमिक व मिडिल स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षक की मांग को प्रमुखता से रखा। इसके अलावा हैंडपपं, वॉलीबॉल, क्रिकेट किट व रसोई घर का मरम्मत कराने की मांग रखी। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विद्यार्थियों को खेल सामग्री के लिए तत्काल राशि प्रदान की तथा अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे।
