अम्बिकापुर@आवासीय विद्यालय घंघरी में टीबी एवं कोविड के संबंध में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

Share

अम्बिकापुर 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। टीबी संक्रमण को रोकने हेतु सरगुजा जिले के सभी विकास खण्ड के सभी गांवों में पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा के द्वारा सघन टीबी मरीज खोज अभियान आश्वासन चलाया जा रहा है। पीरामल स्वास्थ्य राज्य समन्वयक फैजल रजा खान, रीजनल समन्वयक दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन एवं पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा के जिला सुपरवाइजर मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकास खण्ड के पीरामल स्वास्थ्य से कम्युनिटी मोबिलाइजर सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवपुर बतौली एवम पेटला सीतापुर के छात्र छात्राओं को टीबीऔर कोरोना बीमारी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही बच्चों को इस बीमारी के लक्षण बताए गए। एकलव्य आदर्श स्कूल के ज्योति श्रीवास्तव (प्राचार्या) के द्वारा पिरामल स्वास्थ्य की टीम को धन्यवाद देते हुए बताया गया कि इस शिविर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय की जा रही है। भावना वर्मा सिक्षिका पियाली विश्वास, सोनल मिंज स्टाफ नर्स के साथ बैठक कर आश्वासन कैम्पेनिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही इन सभी के सहयोग एवं उपस्थिति में कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं, एवं सभी स्टॉफ को टीबी बिमारी तथा टीबी मरीज खोज अभियान के विषय में जागरूक किया गया, पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा अंबिकापुर कविता मिंज और सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा टीबी बिमारी के लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग किया जा रहा है। तथा सम्भावित टीबी मरीजों की सूची बनाई जा रही है। सम्भावित मरीजों का स्पूटम इक्ट्ठा कर जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के लैब में पहुंचाया जा रहा है। जांच में पाजç¸टिव पाये गए सम्भावित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है तथा शासन की योजना के अनुसार सुविधाएं प्रदाय की जा रही हैं। साथ ही छात्र छात्राओं का कफ साउंड रिकॉर्डिंग किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचला सिदार, निभा, चित्रा, माया,संगीता मैडम जी का सहयोग रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply